चीन की "ड्रैगन"
हमारी सेना को निगल रहे...।
नया नया app , technology से
हमारी क्षुद्र शिल्प को कमज़ोर कर रहे ...।
भारत मां के बीर पुत्रों जब-जब,
देश की रक्षा के लिए
बीरगति प्राप्त करते..
भारत मां व देशवासी
तब-तब रो पड़ते !
समय आ गया हैं..
भारत मां को
इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएं ।
भारत मां के दायित्व अब से
"भारतीय सेना" के नाम कर दिया जाएं ।।
भारत को अब "भारत मां" नहीं,
ममता और क्षमा की देवी नहीं ..
"भारतीय सेना" भारत मां के बीर सुपुत ..
"भारत" का नया दायित्व-भार ग्रहण करेगा।
अब से भारतीय सेना, भारत मां की ढाल बनेगा ।।
"भारतीय सेना" के नाम भारत का "logo" होगा ।।
वो दुश्मनों के आंखों में
आंखे डाल कर चलती हैं, चलेगा.. ।।
वो दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हैं., छुड़ाएगा..।
वो हिन्द की सेना कहलाते हैं, कहलायेगा... 🇮🇳
जय भारत🇮🇳 जय हिन्द की सेना 🇮🇳
#मितु_घोष 🙏