भारत विकास परिषद ने जमुई में घायल युवक की मदद के लिए बढाया हाथ

जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर हुई थी सड़क दुर्घटना जिसमें चिंटू साह ने गवाए अपने दोनों पैर


जमुई/प्रशान्त किशोर


जमुई: सड़क दुर्घटना में घायल युवक  की मदद के लिए भारत विकास परिषद ने मदद का हाथ बढाया है। भारत विकास परिषद की नवगठित जमुई शाखा  के कार्यकर्ताओं को जब यह जानकारी मिली कि  सड़क दुर्घटना में झाझा के चरघरा निवासी चिंटू शाह दोनों पैर खोना पड़ा है तो परिषद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मदद के लिए खड़े हो गए। चिकित्सक नीरज साह द्वारा युवक का सफल आपरेशन कर चिंटू शाह की जान बचाई गई। साथी पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया गया कि इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत उन्हें नहीं होने दी जाएगी। परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री निर्मल जैन ने बताया कि पीड़ित युवक की सड़क दुर्घटना मैं दोनों पैर पूरी तरह कुचले जा चुके थे जिस कारण चिकित्सकों ने दोनों पैर काटने का निर्णय लिया जिसके बाद पीड़ित परिवार पर इलाज कराने की समस्या खड़ी हो गई पीड़ित परिवार को सहायता करते हुए परिषद के सदस्यों द्वारा बेहतर इलाज हेतु डॉ नीरज साह के पास ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सड़क दुर्घटना में किसी की मदद करना असली मानवता है इसलिए समाज के सभी लोगों को मदद करने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। फिलहाल घायल युवक का इलाज डॉ नीरज साह के यहां किया जा रहा है विदित हो कि बीते चार दिन पहले जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया था।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image