उनका नेह निमंत्रण भा गया

 



उऩके नैनों का नेह निमंत्रण मुझको लुभा गया ,
जैसे सुबह  क्षितिज में लालिमा बिखेरे सूरज आ गया ।
बाँकि चितवन ,मीठी मुस्कान ,
भर गयी दिल के कोने कोने में मीठी सुर और तान ,
अश्रुपूरित नयन से कोई भरमा गया ।
उनकी नैनों का  नेह निमंत्रण मुझको भा गया ।


राह चलता भला क्या और मैं ,
जाते जाते फिर लौटकर मैं आ गया ।
जानें क्यों प्यासी थी सदियों से रुह मेरी ,
उसने पुकारा मैं जीवन पा गया ।
उनके नैनों का नेह निमंत्रण मुझको भा गया .. 
अधरों पर दबी -दबी मुस्कान 
कलेजा चीर गयी मेरा  ,
मानों वन में बसंत छा गया ।
उनके नैनों का नेह निमंत्रण मुझको भा गया ।
लद गया गुलमोहर चटक लाल पुष्पों से  
जैसे मखमली हरी साड़ी में कोई बूटा लगा गया ।
उनके  नैनों का नेह निमंत्रण मुझको भा गया...


सुधा मिश्रा द्विवेदी


कोलकाता


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image