तेरी आहट - मेरा इंतजार

सुन तेरी वो 
भोली सी प्यारी सी मुस्कान 
मुझको अनवरत देखती हुई 
बड़ी बड़ी गोल निश्चल आंखें 
और मुख पर जुन्हाई सी हँसी
मुझे जिंदगी से शिकायत 
नहीं करने देती 
और मेरा सारा दर्द सोखकर 
तेरे सुनहरे भविष्य के लिए सहज हो 
तेरे साथ बीते हर लम्हें को 
जो मेरी हर सांस में अटका है 
जिसके बिन अधूरापन लगता है 
पर जी  लेती हूं 
तेरे बिना 
वो क्या है ना 
तेरी याद है जो
 बेधड़क आकर 
मुझे खामोश कर देती है 
और बस मेरे लिए
एक लंबा इंतजार 
सुनने को बेकरार
तेरी आहट 
इंतजार...इंतजार


रेनू शब्दमुखर


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image