सिख संप्रदाय के पाँचवें गुरु व प्रथम शहीद श्री गुरु अर्जुन देव

यह एक विडंबना ही है , कि मनुष्यों में जो श्रेष्ठ होते हैं , कष्ट उनके सहचर होते हैं ! वहीं सर्वश्रेष्ठों को तो कई बार असीम संत्रास के समुद्र से गुजरते हुए अक़्सर अपनी शहादत तक सुपुर्द करनी होती है !


दुनिया के सभी प्रमुख धर्मों की नींव कदाचित् इन्हीं बलिदानों की विशालता पर बसी हुई है !


इसी फेहरिस्त में सूचीबद्ध है एक नाम वो‌ ,जो शहीदों के सरताज के नाम से ख्यात हैं ।


उल्लेख है सिख संप्रदाय के पाँचवें गुरु व प्रथम शहीद श्री गुरु अर्जुन देव का !


आपका प्रकाश‌ 15 अप्रैल सन 1563 ई० में सिख संप्रदाय के चौथे श्री गुरु रामदास के घर माता भानी जी की कोख से उनके तीसरे सुपुत्र के रूप में हुआ ! गुरु अमरदास , बाबा बुड्ढा जैसे महान् संतों के सानिध्य में शिक्षा , संस्कार व सहिष्णुता की अतुल्य संपदा आपने आसानी से अल्प काल में प्राप्त कर ली । तत्पश्चात् , अपने सभी सुपुत्रों में सर्वश्रेष्ठ और सर्वथा उपयुक्त पाकर श्री गुरु रामदास जी ने 1 सितंबर 1581 को आपको अपनी गुरु गद्दी सौंप दी ।


गुरु गद्दी संभालते ही आपने श्री गुरु रामदास जी के द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याण व धर्म प्रचार के कार्यों को नए आयाम और नई ऊँचाईयाँ देना प्रारंभ कर दिया । अपने सर्वधर्म समभाव की उदात्त अवधारणाओं को व्यवहारिकतापूर्ण रुप से प्रकाश में लाते हुए आपने हरिमंदिर साहिब ( वर्तमान में स्वर्णमंदिर के नाम से ख्यात ) का शिलान्यास एक मुसलमान फकीर साईं मियाँ मीर जी से करवाया ।


अपने अतुल्य संपादन क्षमता की मिसाल देते हुए भाई गुरुदास जी की सहायता से आपने गुरु ग्रंथ साहिब को 30 रागों के आधार पर जब संपादित कराया , तो क्या‌ मुस्लिम और क्या सनातन ,बड़ी सदाशयता से संत कबीर , बाबा फरीद , भक्त नामदेव ,  भक्त रामानंद , संत रविदास आदि सभी तात्कालीन सिद्ध जनों की वाणी को उसमें उचित स्थान प्रदान किया ।


आपकी विनम्रता , सदाशयता  , सहिष्णुता व जनसेवा का ही यह फल था कि शीघ्र ही पंजाब व इसके  परित: सामान्य जनों में विकास , व परस्पर प्रेम व विश्वास की मंदाकिनी बहने लगी । सामाजिक सौहार्द व सामुदायिक सहिष्णुता की सुगंध चारों दिशाओं में फैलने लगी ।


 आपकी अद्भुत तेजस्विता के बीच सिख धर्म का यह विस्तार मुगल बादशाह जहांगीर के लिए असह्य था ।


आपको और आपके पंथ को मिटा डालने के  उद्देश्य से अपने मातहतों को उसने विद्वेषपूर्ण आदेश जारी किए । आपके परिवार पर हमला कर उसे लुट लिया गया । 'यासा व सियासत' के तहत आपको क़ैद कर आप पर अमानवीय अत्याचार शुरू कर दिए गए । चार दिनों तक भूखे - प्यासे‌ रखने के बाद आज ही के दिन , 30 मई 1606 ई० को , लाहौर की भीषण गर्मी में आपको आग से गर्म लोहे के जलते तवे में बिठाकर उपर से आपकी शीश पर गर्म रेत से आपके देह को झुलसा दिया गया । इससे भी उनका जी ने भरा तो खौलते गर्म पानी में आपके बुरी तरह झुलसे उस देह को फिर से खौलाया गया ।


इस्लाम नहीं स्वीकार करने की क़ीमत आपने अपने बेमिसाल बलिदान से चुकाया !


ईश्वर से इसकी ‌शिकायत तक न की । आपने तो यह सारा कुछ उसकी ही एक मर्ज़ी समझा और खुशी - खुशी उसके प्रेम में भाव - विह्वल हो कर उसे शुक्रिया कहते रहे ..


   "तेरा कीया मीठा लागे , हरि नामु पदार्थ नानक माँगे ।"


 शत्शत्नमन् 


© 'किशन'


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image