छपरा | जिलांतर्गत मांझी प्रखंड के सलेमपुर ग्राम निवासी श्रीमती विभा देवी और पं. श्री प्रकाश मिश्रा की बेटी शिवानी कुमारी ने बिहार बोर्ड से 444 (88.89%) अंक लाकर अपनी परिवार गांव और समाज का नाम रौशन किया है। बचपन से ही मेहनती और प्रतिभावान शिवानी कुमारी अपने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक रूपन शर्मा के साथ श्री लाल मोहर चौधरी , अपने दादा (भीम मिश्रा) व दादी (मीना देवी) को दे रही है। शिवानी ने अपनी मेहनत के बदौलत यह साबित कर दिया की प्रतिभा शहर का मोहताज नहीं है। गांव में भी लड़कियां अगर मेहनत करें तो अच्छी अंक आ सकती है।साधारण परिवार से संबंध रखने वाली शिवानी ने लक्ष्य की बात पूछने पर बताया कि मैं डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हूं।
शिक्षक, कवि श्री बिजेंद्र कुमार तिवारी (बिजेंदर बाबू) ने इस अवसर पर उसे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से अखिलेश्वर सिंह (पूर्व मुखिया), शैलेश्वर मिश्रा (मुखिया प्रतिनिधि),प्रमिला देवी (मुखिया),रवि मिश्रा, सहित बहुत से लोग शामिल हैं।