राजस्थान के 23 मदारी लॉक डाउन के कारण फंसे हैं ताजपुर में

ताजपुर में फंसे  मदारी पेशेवरों को राजस्थान पहुंचाये सरकार- सुरेन्द्र 


 समस्तीपुर जिला में घूम घूम कर मदारी का खेल दिखा रहे दर्जनभर परिवार के 23 लोग ताजपुर के मोतीपुर खैनी गोदाम पर लॉकडाउन से फंसे हुए हैं । उनके पास न रहने का कोई उपाय है और न खाने की कोई व्यवस्था ।
वो स्थानीय लोगों के सहयोग से मिले खाना से अपना गुजर-बसर कर रहे हैं । अस्फाक मदारी एवं सुनैदिन मदारी फोन नंबर- 8824443932 ने स्थानीय प्रशासन,बिहार सरकार, केंद्र सरकार या राजस्थान सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि सरकार उन्हें अपने राज्य राजस्थान के बारा जिला के रामपुर गांव पहुंचा दें ।
  भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, किसान नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, विनय कुमार आदि ने मदारी परिवारों से मिलकर उनका हालचाल जाना । उनके लिए भाकपा माले समर्थक विनय कुमार द्वारा भोजन का व्यवस्था किया जा रहा है । उक्त आशय की जानकारी माले नेता ने बीडीओ विनोदानंद को देकर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने की मांग की ।
   भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ये परिवार काफी गरीब है़ । खाने, रहने एवं पहनने तक का उपाय नहीं है. सरकार एवं प्रशासन का मजदूर हित की बात सिर्फ अखवारों तक सिमित है. जमीन पर कहीं भी मजदूर हित के लिए कोई काम नहीं दिख रहा है । हर हाल में सरकार, प्रशासन इन्हें राजस्थान पहुंचाने की गारंटी करें ।


Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image