हां मैं सरकारी स्कूल में पढ़ी हूं,
मुझे कोई शर्म नहीं बताने में,
मेरी मात्र भाषा है हिन्दी,
नही हिचक हिन्दी बतियाने में
कान्वेंट की गिट-पिट पढ़के,
तुम लार्ड गवर्नर बनते हो,
छत्तीस व्यंजनों को पढ़ने में,
चालीस जगह अटकते हो.!!
कोई मुझे नोट बुक का सही मतलब बताएगा क्या.??
मेरी समझ से नोट मने रुपया और बुक मने किताब, पुस्तक.!
अगर ये मतलब है तो सब मालामाल क्यूं नहीं हैं क्योंकि सभी के बच्चों के पास हर साइज़ की रुपया की किताब है..!!
एक और मतलब है मेरे हिसाब से, नोट मने दर्ज और बुक मने किताब, तो भी एक सवाल है कि किताब में क्यों दर्ज करें,कॉपी में क्यूं नहीं.! किताब तो पहले से ही किताब है.! अब मुझे ये बताइए कि कॉपी को क्या कहते हैं इंग्लिश में..??
कॉपी तो इंग्लिश ही है हिन्दी में हुई पुस्तिका.! तो नोट कॉपी बोलना ठीक रहेगा.!! न कि नोटों की किताब या दर्ज करने की किताब.!
जितने भी शिक्षक गण हैं इस बात पर विशेष ध्यान दें.!
क्योंकि ये इंग्लिश हमारी हिन्दी की ऐसी कम तैसी कर रही है.!!
स्वरचित अर्चना भूषण त्रिपाठी "भावुक"
नवी मुंबई मूलनिवासी (प्रयागराज)