मंगलवार को आई 37 लोगों की रिपोर्ट
-जिले में संक्रमितों की संख्या 184 हुई
- जिले में कुल 18 प्रखंड है कोरोना प्रभावित
मीर शहनवाज
मधुबनी। जिले में अब तक एक दिन में मंगलवार को 37 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस तरह अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 184 हो गया है। विदित हो कि जिले में लगातार प्रवासी मजदूरों को लाया जा रहा है। इससे संक्रमण का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। विदित हो कि जिले में एक वरीय आईएएस पदाधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
अब तक 184 लोग मधुबनी मे पाए गए कोरोना संक्रमित:
मधुबनी जिले में 27 अप्रैल को 05 कोरोना पॉजिटिव, 01 मई को 13,04 मई को 05, 06 मई को 01,11 मई को 02,12 मई को 04,13 मई को 01,15 मई को 02,16 मई को 20,17 मई को 16,18 मई को 04, 20 मई को 06, 21 मई को 02, 22 मई को 34, 23 मई को 07, 24 मई को 12, 25 मई को 13, 26 मई को 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए।
जिले में 18 प्रखंड हुए हैं प्रभावित
जिले में कोरोना वायरस से रहिका,जयनगर,अंधराठाढ़ी, फुलपरास,झंझारपुर ,पंडोल,जयनगर, खजौली,खुटौना,बाबूबरही, हरलाखी,मधवापुर, लदनिया,बासोपट्टी,मधेपुर,लौकहा आदि प्रखंड प्रभावित हैं।
जिले में 3 आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं
जिले में एएनएम कॉलेज झंझारपुर, बेनीपट्टी, जयनगर में आइसोलेशन केंद्र बनाए गए हैं। वहीं गंभीर सीवियर मरीज का इलाज रामपट्टी स्थित जीएनएम कॉलेज कोविड-19 में किया जाता है।
कोविड जांच के लिए ट्रूनेट मशीन
कोरोना जांच के लिए कलुआही प्रखंड के सीएससी में ट्रुनेट मशीन को इंस्टॉल किया गया है इस मशीन के चालू हो जाने के बाद सैंपल को पटना नहीं भेजना पड़ेगा जिले में ही जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
मंगलवार को जिले में मिले 37 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए जिसमें बासोपट्टी 14 , खजौली 7 , झंझारपुर 8 , मधेपुर 3 , बेनीपट्टी 3 और सदर अस्पताल मधुबनी के 02 लोग थे।