कुछ भूला कुछ याद रहा

एक बिसाती एक पिटारा
एक ठिकाना गली चौबारा


उसके एक पिटारे में जी
हैं कितनों के सिंगार छुपे
बिछुवे पायल चूड़ी कंगन
लख नौ - नौ के हार छुपे


काकी आओ तुम भी लेलो
चाची आओ तुम भी ले लो
ले लो बिटिया भोली भाली
बहूरानी जी तुम भी ले लो


आना दो आना कम देना
अब ना हों तो  कल देना
या दे देना कुछ चना चबेना
जब दाम जँचें तुम तब देना 


सिंदुरा ले गईं सौभाग्यवती
पायल पा ली भौऊजाई ने
चूड़ी कंगन मुनियां ले गयी
सजना किये दूर कमाई ने


चलता हूँ कल फिर आऊंगा
कुछ नया नया दिखलाऊँगा
अफसोस न कर ना याद रहा
जो कुछ भूला कुछ याद रहा


मनोरमा सिंह


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image