कोरोना का डर

 



कभी सोचा न था,
समझा न था,
आयेंगे ऐसे दिन।
कोरोना के आने से,
पड़ेगी पाँव में बेड़ी।
मुश्किल हुआ अपनों से मिलना,
न तो शहर ही जा सके,
न ही अपने गाँव।
स्वच्छन्द परिंदे विचरण करते,
जीव जंगल मे घूमे,
खेतों में नाचे मोर।
और इंसान,
घरों में हो गए हैं कैद,
बच्चे, बूढ़े और जवान।
हो गई है सड़कें खाली,
गली मोहल्ले हो गए सुनसान।
बीमार न हो इंसान,
सूने हो जाये श्मशान।
घर से निकले बाहर तो,
हर शक़्स कोरोना लगता है।
वहीं रुक जाते कदम मेरे,
कोरोना के डर से फिर तो,
घर ही चल देते है।


डॉ संगीता पांडेय"संगिनी"
(स्वरचित)कन्नौज


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image