हम औरतें

हम औरतें दहलीज़ पार करती हैं
तब
वापस जाने के रास्ते बंद हो जाते हैं..खुद-ब-खुद
इसलिए
हम औरतें डरती हैं
दहलीज़ पार करने से
क्यूँकि हम जानती हैं
कि जिस दुनिया में
अपनों का विश्वास नहीं किया जा सकता
उस दुनिया में
बेगानों पर विश्वास कर
अपना ठिकाना गँवाना 
सिर्फ और सिर्फ
मूर्खता के सिवा कुछ ना होगा


चाहे राधा से पूछ लो
चाहे मीरा से
किसे मिला गिरधारी???
मंदिर बने चाहे
पूजे जाएँ
मगर सत्य यही है
किसी घर को 
राधा 
या मीरा के जन्म की चाह नहीं


हाँ अगर हिम्मत है
खुद को
खुद पर
तो दहलीज़ पार ज़रूर करना
दो पल ही सही
अपनी ज़िंदगी
खुद के दम पर
जीकर देखना
फिर
उन लम्हों के दम पर
पूरी ज़िंदगी दाँव पर लगाकर जी लेना
मगर याद रखना
अपना जनाज़ा तक खुद उठाने की हिम्मत हो
तभी दहलीज़ पार करना


©® #Meera_Krishna


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image