गर्भवती महिला ने लगाई मदद की गुहार तहसीलदार मलिहाबाद व नायब पहुंचे मदद को उसके द्वार

मलिहाबाद \ लखनऊ \ मलिहाबाद तहसील में रात आठ बजे लगभग कोविड-19 कन्ट्रोल के रूम मे गुरुवार की रात आठ बजे फोन बजता है उठाने पर उधर से रोती सिसकती हुयी एक गरीब महिला की आवाज आती है। साहब,मै पेट से हूँ और मेरे घर मे खाने को एक भी दाना नही रह गया है साहब मेरी मदद करियेगा हमारे पास राशनकार्ड भी नही है सहायता करिये साहब और उधर महिला का फोन कट जाता है मलिहाबाद क्षेत्र के गांव गढी संजर खां की लक्ष्मी पत्नी विनीत ने गुरुवार रात लगभग आठ बजे लगभग तहसील मलिहाबाद के कन्ट्रोल रूम मे फोन कर बताया कि उसके घर मे खाने के लिए एक भी दाना राशन नही रह गया है इत्तिफाक से यह फोन तहसीलदार निखिल शुक्ल मलिहाबाद खुद उठाते हैं फोन कटने के तुरंत बाद तहसीलदार निखिल शुक्ल अपने साथ नायब तहसीलदार मलिहाबाद शैलेन्द्र सिंह व लेखपाल विजय और इदरीस को आपने साथ लेकर गढी संजर खां गांव पहुंचे और पीडित परिवार को लन्च पैकेट एवं खाद्य सामग्री मुहैय्या कराई उनके इस प्रयास की ग्रामीणों ने खूब सराहना व प्रशंसा की इतना ही नहीं तहसील प्रशासन लगातार क्षेत्र में गरीब असहाय और जो भी बाहर से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उनकी हर संभव मदद मे लगा हुआ है मलिहाबाद तहसीलदार निखिल शुक्ल का कहना है कि कोई भी क्षेत्र में व्यक्ति भूखा प्यासा न सोने पाए यही हमारी लगातार कोशिश जारी है


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image