दहेज़

दहेज़ के नाते जब उसे दी जाती थी यातनाएं
वो अपने परिवार के लिए ख़ामोशी से सब सहती
अक्सर उसके पैरों को जलाया जाता गर्म चिमटों से
भूखी प्यासी वो तड़पती रहती कई कई दिन रात
मगर कभी नहीं मांग करती अपने मायके से कुछ
वो लड़की है वो जानती है मायके की परिस्थिति
पता है बैंकों से लोन लेकर की गई है उसकी शादी
दर्द,प्रताड़ना को रोज़ सहती लेकिन ख़ामोश रहती
एक दिन ससुराल वालों ने मिट्टी का तेल डाल 
जला दिया उस बहू को जिसके हृदय में लक्ष्मी बसती थी
तड़प और प्यास से वो चिल्लाती रही पापा भैया मां
मगर दहेज के लोभी उसे जलता देख हंसते रहे
 बेटी को मुखाग्नि देते वक़्त पिता ने बस यहीं कहा
"बेटी नहीं होती पराया धन,बेटी तुझे न्याय दिलाऊंगा"
न्याय के देवी ने आंखों में फ़िर बांध लिया काली पट्टी
स्वतंत्र हो कर घूमने लगे उसके ससुराल वाले 
मगर पिता ने वादा पूरा किया उन्हें सजा दिलवाया
मुकदमें के लिए मां ने बेच दी मंगलसूत्र भाई ने छोड़ दी पढ़ाई
आख़िर में पिता की ये बात सच निकली
"बेटी नहीं होती पराया धन,बेटी तुझे न्याय दिलाऊंगा"



शिवम् मिश्रा "गोविंद"
मुंबई महाराष्ट्र


 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image