भारतीय हाॅकी के सच्चे सिपाही थे बलबीर सिंह सीनियरः प्रो0 शास्त्री

  
-गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय ने बलबीर सिंह को दी भावभीनी श्रद्वाजंलि 


हरिद्वार ।गोल्डन मैन के नाम से मशहूर भारतीय हाॅकी को ओलम्पिक मे तीन बार जीत दिलाने के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले बलबीर सिंह सीनियर आज हमारे मध्य नही रहे। हाॅकी टीम का सन् 1948 में लंदन ओलम्पिक, सन् 1952 मे हेल्सिंग ओलम्पिक तथा सन् 1956 मेलबर्न ओलम्पिक मे स्वर्ण जीतने वाली टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह को श्रद्वांजलि अर्पित की।
गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग की ओर से हाॅकी के इस सच्चे सिपाही को मौन स्मरण करते हुए श्रद्वाजंलि अर्पित की। अपने श्रद्वाभाव व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि बलबीर सिंह सीनियर के दिल और दिमाग मे केवल हाॅकी बसती थी। वह जब तक रहे देश की हाॅकी के विकास को समर्पित रहे। उनका ऐसे समय मे जाना हाॅकी तथा खिलाडियों के लिए अपूरणीय क्षति है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग तथा आॅल इण्डिया स्वामी श्रद्वानंद हाॅकी टूर्नामेंट के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने अपने श्रद्वांजलि संदेश में बलबीर सिंह को याद करते हुए कहा कि बलबीर सिंह ओलम्पिक खेलने से पहले हाॅकी के तीन बार नेशनल खेले और तीनो बार अलग फोरमेंट मे खेले। पहली बार पंजाब यूनिवर्सिटी की टीम मे, दूसरी बार पंजाब पुलिस की टीम मेे और तीसरी बार पंजाब स्टेट की हाॅकी टीम मे खेलते हुए हाॅकी की नेशनल चैम्पियनशिप में विजेता बन कर उभरे। हाॅकी टूर्नामेंट के सचिव डाॅ0 अजय मलिक ने अपने श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए बलबीर सिंह सीनियर के 1958 टोक्यिों एशियन हाॅकी गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट टीम बनने की स्मृतियों को साझा किया। वर्ष 2008 में विश्वविद्यालय चैम्पियन बनी हाॅकी के कैप्टन दुष्यंत राणा ने उन्हे नेशनल हीरो के रूप में श्रद्वा सुमन अर्पित किए। श्रद्वांजलि अर्पित करने वालों मे कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भटट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एमआर वर्मा, संकाय के डीन प्रो0 ईश्वर भारद्वाज, डाॅ0 शिव कुमार चैहान, वीरेन्द्र पटवाल, धर्मेन्द्र विष्ट, अश्वनी कुमार, हेमन्त नेगी सहित हाॅकी के पूर्व खिलाडी उपस्थित रहे। सभी ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्वांजलि अर्पित की।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image