साहित्यिक मंच द्वारा  ऑनलाइन काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया

 



अम्बिकापुर ( छत्तीसगढ़ ) ।‌ मानव कल्याण एवं सामाजिक विकास संगठन द्वारा संचालित साहित्यिक एवं सांस्कृतिक उत्थान मंच के तत्वाधान में दिनांक १९ /०४/२०२० को संध्या ३:०० बजे से ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय पाल सिंह,  विशिष्ट अतिथि उमेश कुमार पांडेय जी रहे।  इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना पाठक एवं श्रीमती रश्मि अग्निहोत्री जी के द्वारा सफलतापूर्वक किया गया । यह  आयाेजन आशा पांडेय प्रदेश अध्यक्ष साहित्य मंछ,  पूनम दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष , मंशा शुक्ला प्रदेश सचिव के संयाेजन में आयोजित की गई । इस कार्यक्रम में  प्राध्यापक, प्रबुद्ध वर्ग , पत्रकार, सामाजिक चिंतक व रचनाकार सोशल मीडिया के माध्यम से  विविध विषयों पर प्रस्तुत किए गए समस्त रचनाओं की समीक्षा आदरणीय मयंक मणि दुबे जी के द्वारा किया गया। ऑनलाइन कवि सम्मेलन में श्रीमती आशा उमेश पांडेय जी, श्रीमती रश्मि विपिन अग्निहोत्री, सावित्री मिश्रा, सुश्री नलिनी बाजपेय, पूनम दुबे"वीणां'', मयंक मणि दुबे, सुनीलदत्त मिश्रा, मन्शा शुक्ला, दीपमाला पाण्डेय, अविनाश तिवारी, एकता सिरीकर, अनुसुईया झा, अमित राजपूत, आदरणीया अनिता झा जी, अनंतराम बुनकर पहरा, रविशंकर विद्यार्थी, अर्चना पाठक 'निरंतर', डाॅ। बीना सिंह जी, वंदना पाण्डेय जी रायपुर से, प्रदीप ध्रुव भोपाली जी,  भोपाल से, अनिता मंदिलवार जी अम्बिकापुर से प्राचार्य डाँ प्यारे लाल आदिले सर जी कटघोरा, रश्मि लता मिश्रा जी बिलासपुर, शोभा त्रिपाठी जी बिलासपुर से, हरि प्रकाश जी कवर्धा से , गजेन्द्र गिरीश द्विवेदी जी भिलाई, सीमा निगम,रायपुर, सीमा तिवारी अम्बिकापुर डी सी त्रिपाठी रायपुर,  छत्तीसगढ़,शत्रुंजय तिवारी दुर्ग ,संदीप तिवारी रायपुर, प्रवीण चतुर्वेदी जी खरसिया,  डॉ राहुल आर्या एवं अंचल सिन्हा जी के द्वारा स्वरचित उल्लेखनीय व उत्कृष्ट रचनाओं के प्रस्तुत करने पर इन्हें अखंड भारत सम्मान से सम्मानित किया गया। अंत में साहित्यिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष व आयोजन की मुख्य संयोजिका श्रीमती आशा पांडे जी के द्वारा सभी सम्मानीय रचनाकारों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने घर में एक आवेशित होकर इस आयोजन में ऑनलाइन भाग लेकर उत्कृष्ट रचनाएं प्रस्तुत करने के लिए आभार व शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष के द्वारा ऐसे आयोजन आगामी दिनों में किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉक्टर अजय पाल सिंह जी के द्वारा इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी सम्मानित साहित्यकारों को उनके इस तरह ऑनलाइन तरीके से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया। साथ ही साथ भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र में फैल रहे महामारी के प्रति सजग रहने के लिए भी कहा गया ।


 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image