रवि कुमार की रिपोर्ट
बोखड़ा: प्रखंड में भाबी विधायक प्रत्याशी,नानपुर प्रमुख सह प्रमुख संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल ने मंगलवार को प्रखंड के खड़का, महिसौथा,बुधनगरा, बोखड़ा, सहित अन्य गांवों में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर गरीबों के बीच मास्क सेनेटराइजर के साथ असहायों को आर्थिक सहायता करने में भी आगे दिखे, इस बाबत अध्यक्ष श्री लाल ने बताया कि यह वितरण कार्यक्रम के साथ जागरूकता अभियान 23 मार्च से लगातार जारी किया गया है, जो अभियान अभी लॉक डाउन रहने तक जारी रखा जाएगा, वही लोगों से आग्रह करते रहे कि आवश्यक कार्य नही हो तो शतप्रतिशत लॉक डाउन का पालन करते रहे, मौके पर उपप्रमुख आफताब आलम,जिला परिषद संजय कुमार झा,कारी राउत,नन्द कुमार यादब,मोहम्मद आलमगीर, मोहम्मद अरबी,सहित अन्य सभी लोग उपस्थित।