शिव बालक गौतम
मोहनलालगंज विकास खंड क्षेत्र ग्राम पंचायत डेहवा के प्रधान ने कहा प्रधानमंत्री आवास शीघ्र ग्रामीणों को मिलेंगे राज नगरीय आवास अभिकरण (सूडा ) के कर्मचारियों ने गांव में पहुचकर पात्र लाभार्थियों के आवासो का निरीक्षण कर उनका चिन्हीकरण किया, प्रधान ने योजना के तहत आवास दिलवाने का भरोसा दिलाया, निरीक्षण के दौरान सूडा के कर्मचारी सुमित शर्मा , वैभव दीक्षित, प्रधान लवकुश यादव शामिल थे । चिन्हित पात्रों को अति शीघ्र आवास दिए जाने की बात सूडा के कर्मचारियों ने ग्राम प्रधान से कही , सूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के प्रयास की तारीफ गांव के सभी लाभार्थियों ने की और समस्त ग्रामीण सूडा के कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधान लवकुश यादव की जमकर सराहना की तथा उनके प्रति आभार ब्यक्त किया । कुछ ग्रामीणों के अनुसार प्रधान लवकुश यादव समय समय पर ग्रामीणों की हर सम्भव मदद करते है प्रधान लवकुश सदैव अपनी पंचायत के विकास कार्यो को लेकर चर्चित रहते है और जनता से सीधा संवाद कर पंचायत के हर पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभों से कभी वंचित नही होने देते हैं ।