मीडियाकर्मी से गाली गलौज पड़ा महंगा,पोस्टमॉस्टर सहित चार पर मुकदमा

 


# जोनल एडीजी के दख़ल के चलते खेतासराय पुलिस आयी हरक़त में 



खेतासराय(जौनपुर)।
              स्थानीय थाना क्षेत्र के मानीकला के गांव में एक अख़बार के मीडियाकर्मी द्वारा डाकखाने की समस्या उजागर करने पर पोस्टमॉस्टर और अन्य असामाजिक तत्वों ने अपने निशाने पर ले लिया।मामले का एडीजी और आईजी द्वारा संज्ञान लेने पर पुलिस हरक़त में आ गयी।पहले शांति भंग की कार्रवाई की,बाद में पोस्टमॉस्टर सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश में जुट गयी।
        गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को एक हिन्दी दैनिक अख़बार के मीडियाकर्मी इम्तियाज़ उर्फ़ बाबू अपने गांव के एक सैलून पर बैठे थे।आरोप है की उक्त गांव के पोस्टमॉस्टर प्रमोद कुमार सोनकर अपने साथियों के आधमके।गाली गलौज करते हुए बदसुलूकी करने लगे।कारण पूछते ही शरारती तत्व आगबबूला हो गया,कहा कि अगर डाकखाने की ख़बर पुनः प्रकाशित किया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।उक्त अखबार नवीश ने अपने गांव की डाकखाने की खामियां को उजागर किया तो पोस्टमॉस्टर और अन्य असमाजिक तत्वों के निशाने पर आगए।सूचना मिलते ही पत्रकारों ने बैठक कर नाराज़गी जतायी।तीसरे दिन मामले की जानकारी जोनल एडीजी ब्रज भूषण को हुई तो उन्होंने रेंज आईजी और जौनपुर पुलिस प्रशासन को जरूरी कार्रवाई का निर्देश दिया।जिससे स्थानीय पुलिस हरक़त में आगयी।आननफानन में पोस्टमार्टर और मनबढ़ों पर शांति भंग में पाबंद कर दिया।चौथे दिन पुलिस ने चार लोगों के ख़िलाफ़ 323,504 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर लिया।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image