ममत्व फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन

 



ब्यूरो रिपोर्ट


अलवर। ममत्व फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय स्कीम नंबर 1 में  गत 18 फरवरी से चला आ रहा 15 दिवसीय निशुल्क योग और व्यायाम एवं ध्यान शिविर संपन्न हो गया। प्रशिक्षक  ऋतु जैन द्वारा शिविर में योगा व्यायाम व ध्यान की सभी क्रियाएं करवाई गई। शिविर समापन कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि किसी भी ध्यान में ना रहना ही असल में ध्यान करना होता है। यह अपने केंद्र पर पिछले 8 वर्ष से कार्यरत हैं और सैकड़ों महिलाओं को योगा एवं आहार शैली के द्वारा लाभान्वित कर चुकी हैं । समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हर्बल लाइफ राजस्थान नियुक्ति वर्ल्ड टीम मेंबर जयमाला डाटा  थी । जिन्होंने हर्बल लाइफ न्यूट्रिशियन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में ममत्व फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव  नीतू शर्मा ने मुख्य अतिथि व शिविर प्रशिक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस शिविर में 25 महिलाओं को लाभान्वित किया गया ।उन्होंने बताया कि समाज सेवा को समर्पित यह ट्रस्ट आगे भी निशुल्क शिविरों का आयोजन करता रहेगा।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image