मानी कलां में पोस्ट मैन की मनमानी से क्षेत्र के कई ग्राम सभा के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान

इम्तियाज़ अहमद सिद्दीकी उर्फ बाबू भाई

मानी कलां ( जौनपुर ‌।मानी कलां में पोस्ट मैन की मनमानी से क्षेत्र के कई ग्राम सभा के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान समय पर जरूरी कागजात, का वितरण न होने से महिलाएं खास कर परेशान हो रही है 


वजह यह है कि पुरूष तो बाहर रोजी रोटी कमाने को देश विदेश चले जाते हैं और जिस घर मे सिर्फ महिलाएं रहती है और कोई पुरूष नही होता है वही महिलाये घर का और बाहर काम देखती है और ऊपर से पोस्ट मैन उन्हें सिर्फ रोज दौड़ाता रहता है।
जैसे पेनकार्ड, आधारकार्ड, पासपोर्ट,बैंक के कागजत इत्यादि 
एक और ताजा मामला प्रकाश में आया है मानी कला का 
पेनकार्ड 15 माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक पोस्ट मैन ने पैनकार्ड को नही दिया है और पोस्ट ऑफिस चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं आशिक अली अब तो घर बैठ गये है।कल इस सम्बंध में हिन्दी दैनिक तरूण मित्र संवाददाता से आप बीती बाते बताने लगे
डिस्पैच दिनांक 01/12/2018
रिसीव दिनांक 11/12/2018
स्पीड पोस्ट नम्बर EA092534848IN है। नाम आशिक अली पुत्री गौस मोहम्मद ग्राम व पोस्ट मानी कलां जिला जौनपुर के निवासी है अभी तक पेनकार्ड  उनका नही मिला है सबसे बड़ी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस कभी खुलती ही नही है और पोस्ट ऑफिस की जगह पर वर्तमान में केराना की दुकान है जिन जिन भाइयो बहनों का पेनकार्ड, आधार कार्ड आता है समय पर वितरण नही होता है।सुनने में यहाँ तक आया है कि बोरे में भर कर आधार कार्ड जहाँ तहा रख देते हैं और मौका देख कर उसे नष्ट कर दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे निकम्मे पोस्ट मैन को तत्काल प्रभाव से मानी कला से कही और हटा दिया जाये और पोस्ट ऑफिस को कही और शिफ्ट कर दिया जाये बाहर गांव का कोई पोस्ट मैन रहेगा तो समय पर पोस्ट ऑफिस को खोलेगा भी और समय पर डाक का वितरण भी करेगा ।
बरंगी,भुड़कुड़हा,मानीखुर्द,सलारपुर,गयासपुर नोनारी सन्दहा,शक्करपुर
झाँसेपुर,भदैनी आदि
अनवरुद्दीन, कमालुदीन,अल्ताफ अहमद,रिजवान अहमद आशिक अली रिजवान अहमद राजीव कुमार राजेश कुमार आदि


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image