" दहेज प्रथा"

 



 लाखों घर बर्बाद हो गए इस दहेज की बोली में ।
 अर्थी चढ़ी  लाखों कन्याएं बैठना पाई डोली में ।।


 कितनों ने अपनी कन्या के पीले  हाथ कराने में ।
कहां-कहां नहीं मस्तक टेके आती शर्म  में बताने में ।।


 जिस पर बीते वही जानता, शब्द नहीं है कहने के ।
 कितनों ने बेचे हैं घर अब तक अपने रहने के ।।


 गहने खेत दुकान रख दिए सिर्फ मांग की रोली में ।
लाखों घर बर्बाद हो गए इस दहेज की बोली में!!


 यही हमारा मनुष्य रूप है यही अहिंसा प्यारी है ।
 लड़की वालों की गर्दन पर तेज खड़ी कटारी है ।।


 आग लगे ऐसे दहेज को मानवता की टोली में ।
 लाखों घर बर्बाद हो गए इस दहेज की बोली में ।।


 अभी चेतो  लड़के वालों कन्याओं की शादी में ।
नहीं बटाओ हाथ तुम इस तरह की बर्बादी में ।।


 तुमको भी ऐसा दुख होगा जब ऐसा क्षण  आएगा ।
 अथवा यह बेबस का पैसा तुम्हें नरक ले जाएगा ।।
 



           ✍️
सिद्धेश्वरनाथ पांडेय
असहनी ,छपरा 
     बिहार


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image