चन्दा और चकोर मिलेंगे,

 



चन्दा और चकोर मिलेंगे 
आज   सुहानी रात में ।


अपना भी तो मदिर मिलन है,
फूलों  की  बरसात  में ।


जग से छुपकर आयी प्रीतम,
दिल   लायी  सौगात  में ।


सीने से तुम मुझे लगा लो ,
लो हाथ हमारा  हाथ  में ।



नयनों की डोली ले आओ ,
लेकर  जाओ   साथ  में ।


सच कहती हूँ प्यार लुटाऊँ ,
सुबह  शाम  दिन रात  में ।


नहला दो तुम आज प्यार से ,
बहके से   जज्बात  में ।


तुम बिन रहा न जाये प्रीतम,
चैन न  दिन ना  रात  में ।


दूल्हा बन ले जाओ अब तो,
जनम  जनम  के साथ मे ।


चन्दा और चकोर मिलेंगे ,
आज  सुहानी  रात  मे ।


सुषमा दीक्षित शुक्ला


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image