छपरा। बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों की हड़ताल 16 में दिन भी जारी रहा। इस अवसर पर माझी में हड़ताली शिक्षकों की सभा की अध्यक्षता करते हुए राकेश रंजन सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई संवैधानिक लड़ाई है इस लड़ाई में हमारी जीत निश्चित हैं । सभी शिक्षक एकजुट हों और हड़ताल को अंजाम तक पहुंचाने का काम करें। सभा का संचालन करते हुए निजामुद्दीन अंसारी ने भी शिक्षकों को उर्यान्वित किया।
इस अवसर पर शिक्षिका फुल कांति कुमारी ने भी अपने गीतों से वेतनमान की मांग को मजबूत की। शिक्षक नेता तारकेश्वर नन्द तिवारी ने अपने गीत 'काका नीतीश के तनी समझाई द.., गाकर शिक्षकों का हौसला बढ़ाया। पंकज प्रकाश सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक वेतनमान नहीं मिलती हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
अपार समर्थन के बीच शिक्षक कवि बिजेंद्र कुमार तिवारी ने महाराजा ध्रुव और जंगल की चिड़िया वाली कहानी से शिक्षकों को एकजुट करने का प्रयास किया ,और साथ ही अपने गीत 'तोहरा समान काम के समान वेतन जोड़े के परी..., ना तऽ..सुनलऽ नीतीश गद्दी तोहरा छोड़े की परी... गाकर शिक्षकों की मांग को मजबूत की। उमेश यादव ने भी शिक्षकों के इरादे को मजबूत करने के लिए अपनी बात रखी और 5 मार्च को छपरा में हो रहे प्रदर्शन में भाग लेने का अनुरोध किया। सभा को संबोधित करते हुए शिक्षिका डॉ संजू चतुर्वेदी ने ने कहा कि सरकार शिक्षकों को मानसिक और आर्थिक दोनों रूप से प्रताड़ित करना बंद करें वरना शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर नीलम सिंह संगीता कुमारी राजेंद्र प्रसाद दरोगा हरिजन संजय कुमार दुबे सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।