विशेष शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन कर बी.एस.ए.को सौंपा ज्ञापन

 



 सीतापुर संवाददाता- जनपद के विशेष शिक्षकों को बुधवार को ए. एल. सी. कैंप काशीराम कालोनी सीतापुर में सामथ॔ एप का एक दिवसीय प्रशिक्षण सर्व शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) जिला  सामंन्यावक श्री प्रमोद कुमार गुप्ता से लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपस्थित जनपद के समस्त विशेष शिक्षको ने शिक्षा निदेशक के नाम संबोधित मांगो  का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौफा। साथ ही कहा कि अभी तक प्रेरणा एप  पर  काय॔ पूण॔ नहीं हुआ। कि अब शासन द्वारा सामर्थ नामक एप  डाउनलोड करने का आदेश जारी कर दिया।(09)सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए विशेष शिक्षको ने कहा कि जनपद में विशेष शिक्षको की कुल संख्या 60 है ।हमारे द्वारा जनपद की कायाकल्प रिपोर्ट भेजी जा रही है ।अतः अल्प मानदेय के रूप हम 11माह के लिए कार्य कर रहे हैं ।शिक्षको ने चेतावनी दी है कि जब तक हमारी    निम्न मांगे 1-समस्त विशेष शिक्षकों (आई.टी./आर.टी. एवं फिजियोथैरेपिस्ट)को स्मार्टफोन एवं मासिक रिचार्ज,2- प्रतिमाह 35,000 से 40,000 तक का सम्मानजनक मानदेय,3- संविदा अनुबंध 11 माह व 29 दिन,4-अन्य  कर्मियों की भांति ई.पी.एफ. काटा जाए। 5-स्वतः नवीनीकरण। 6-वास्तविक यात्रा भत्ता, व समस्त महिला विशेष शिक्षकों आई.टी./आर.टी. एवं महिला फिजियोथैरेपिस्ट को प्रासूता  अवकाश एवं वल्य  देखभाल अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए। पूर्ण नहीं होगी तब तक हम सभी लोग सामथ॔ एप्प डाउनलोड नहीं करेंगे ।साथ ही विशेष शिक्षक श्री अजय कुमार पांडे ने बताया कि दिव्यांग  बच्चों को शिक्षा की  मुख्य  धारा से जोड़ने मे  संलग्न  सभी विशेष शिक्षक सामथ॔ एप पर परियोजना द्वारा सौंपे गए सभी दायित्वों को पूरी निष्ठा,कार्य कुशलता  एवं इमानदारी से करने हेतु दृढ़ संकल्पित  है। परंतु आर्थिक युग में हम सभी शिक्षक जैसे गरिमापूर्ण पद पर कार्य करने के बावजूद समाज में दबा कुचला जीवन जीने को विवश है । परियोजना द्वारा निर्धारित अल्प  मानदेय में जीवन की आवश्यक आवश्यकताओ भोजन ,शिक्षा, और चिकित्सा के भी व्ययो का बोझ भी उठाना विशेष शिक्षकों द्वारा संभव नहीं हो पा रहा है। अतः महोदय द्वारा हमारी समस्या ओ का निराकरण अति शीघ्र किया जाये जिससे  सभी विशेष शिक्षक अपने सभी  दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से कर आपके  विजन को साकार करें ।इस अवसर पर अनूप शुक्ला, विजय त्रिपाठी, बुद्धे शरण रावत, अम्बरीष यादव, रोशन लाल, मुनेश,विकास ,राजीव, अवधेश आदि उपस्थित रहे ।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image