स्कार्पियो में लदा दो बोरा गांजा और कीमती सामान बरामद

 


सुबेदार सिंह / पंकज कुमार
खमरिया-खीरी।

एक शिकायत पर चोरी की चाय की पत्ती बरामद करने गई पुलिस के होश उड़ गए। खमरिया पुलिस ने संदिग्ध स्थान पर एक स्कार्पियो में लदा दो बोरा गांजा और अन्य सामान बरामद किया। पुलिस को एक गोदाम में चोरी कर रखा जाने वाला सामान देखा। तो उसे सीज कर दिया।अलग अलग जगहों से पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। मुनीस पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मोहम्मदी शनिवार रात ट्रक नम्बर एनएल 01के 5671 पर आसाम से चायपत्ती लेकर सोनीपत साफ़ला जा रहे था। जिसमें से के पास 6 बोरा चाय तिरपाल व रस्सा काटकर चोरी हो गया। हाइवे पर नकहा के पास एक ढाबे पर ट्रक रुका तो वहां रस्सा और तिरपाल कटा देख उसमें से चाय के बोरे चोरी होने की जानकारी हुई।
वहीं से ट्रक चालक ने डायल 112 नम्बर पर  शिकायत दर्ज कराई। ट्रक चालक मुनीस,स्थानीय लोगों और पुलिस ने खोज खबर शुरू की तो खमरिया चौकी क्षेत्र में जसवन्तनगर के पास हाइवे पर एक जगह चाय की पत्ती बिखरी मिली। तब चौकी खमरिया में शिकायत की जहां चौकी इंचार्ज ने तत्काल मौके पर जाकर गिरी हुई चाय वाली जगह से लाती लगानी शुरू की। इस सुराग का पीछा  करते करते पुलिस जसवन्तनगर के पिरथी के घर तक पहुंच गई। जहां चाय की पट्टी के अलावा गाँजा,चोरी किया हुआ इलेक्ट्रॉनिक व परचून के समान बरामद किया। बरामद सामान की कीमत लाखों रुपयों में अंदाजी जा रही है।
चौकी प्रभारी महेश त्यागी ने बताया कि चोरी का सामान आधा दर्जन जगहों पर छिपाया गया था। अपनी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। देर शाम तक पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद घासीपुरवा में भी छापा मारकर चोरी के सामान की बरामदगी की। माल बरामदगी की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। पुलिस ने एक ऐसा गोदाम भी बरामद किया है। जिसमें लाखों रुपए के चोरी के माल की मौजूदगी की आशंका है।
पुलिस ने इस गोदाम को सीज कर आगे की कार्रवाई के लिए आला अधिकारियों को सूचना दे दी है। बरामद स्कार्पियो के बारे में अभी यह साफ नहीं हो सका है कि वह चोरी की है अथवा चोरी का सामान ढोने में इसका मालिक खुद इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस के मुताबिक स्कार्पियो शाहजहांपुर की है। जिसकी बाबत शाहजहांपुर पुलिस की मदद ली जा रही है।इस कार्रवाई के दौरान एसएचओ ईसानगर सुनील सिंह,चौकी इंचार्ज महेश त्यागी,सिपाही सुरेंद्र,नवीन,अमित कुमार,मनोज कुमार, गार्ड संतोष मिश्रा, साकेत पाण्डेय, छैलबिहारी मिश्रा और  लाखन आदि शामिल रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image