सदन में गूंजा  मोहनलालगंज के विकास का मुद्दा


 


शिवबालक गौतम


मोहन लाल गंज , लखनऊ   विधान सभा सत्र के दौरान मोहन लाल गंज क्षेत्र के सपा  विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर ने लगातार जनहित के मुद्दे सदन में उठाकर अमली जामा पहनाने  का भर सक प्रयास करते आ रहे है । जबकि सदन की कार्यवाही के दौरान विधायक द्वारा उठाये गए मोहन लाल गंज क्षेत्र के मुद्दों का निपटारा करने काआश्वासन पर आश्वासन ही सरकार द्वारा  मिल रहा है । अब तक क्षेत्र की दर्जनों जर्जर सड़को की मरम्मत का कार्य नहीं कराया जा सका है । मोहन लाल गंज क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा के लिए  बालिका डिग्री कॉलेज खोले जाने की मांग क्षेत्रीय जनता द्वारा वर्षों से की जा रही है ।  परंतु भाजपा सरकार द्वारा सभी मुद्दों की अनदेखी की जा रही है इससे क्षेत्रीय जनता में शासन प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है क्या यही सबका साथ सबका विकास है,सरकार सिर्फ कोरी घोषणाएं कर जनता के साथ छलावा कर रही है ।सरकार कोरे सपने दिखाने का काम करती है जब एक डिग्री कालेज खुलवाने की मांग की गई स्पष्ट इन्कार कर दिया गया। क्या ऐसे ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पूरा होगा ।  दीवान गंज में बाक नाले पर जनता लकड़ियों का  पुल बनाकर आती जाती है । पुल के निर्माण कराने की मांग ,  गौतम खेड़ा , कुबहरा , हुलासखेड़ा , से समेसी मार्ग तक सड़क निर्माण कराये जाने सहित रमपुरा , शिवपुरा , कमालपुर विचलिका में राजकीय नलकूप लगवाए जाने की मांग सहित क्षेत्र में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र जो सरकारी भवनों सहित किराए के मकानों में संचालित हो रहे है वहीं बनावाने की मांग क्षेत्रीय सपा विधायक अम्बरीष सिंह पुष्कर द्वारा किये जाने के बाद क्षेत्र की जनता में विधायक द्वारा उठाये गए जनहित के मुद्दों की चर्चा पान की दुकान से लेकर चाय की दुकानों सहित  ग्रमीण किसानों तक जोर पकड़ती जा रही है ।   जनता  के लिए विधायक सदैव तत्पर रहते है मोहन लाल गंज क्षेत्र की जनता के द्वारा की गई मांगो के मुद्दों को सदन की कार्यवाही के दौरान चर्चा में विधायक ने क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी  मांगों को प्रदेश सरकार कब अमली जामे में पिरोयेगी । 26 फरवरी 2020 को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान मोहन लाल गंज से नई जेल गोसाई गंज मार्ग मऊ रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण सदन में पूछे गए सवाल का जवाब योगी सरकार के मंत्री ने मऊ रेलवे क्रासिंग में ओवरब्रिज बनाने का कोई प्रस्ताव न होने की बात कही तथा  हीरामन  खेड़ा, मनोहरा पुर गांव में सड़क निर्माण हेतु 24 फरवरी 2020 को स्वीकृति शासना देश जारी किए जाने की लिखित जानकारी दी गयी ।  निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होने का हवाला दिया  और बरियार खेड़ा , जमोरिया गांव की आबादी 250 से कम होने के कारण उसे पक्के सड़क मार्ग से न जोड़ें जाने की जानकारी दी गई।


 


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image