पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

 



सुबेदार सिंह


वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए०एच०अंसारी ने बताया कि आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को  पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक वाराणसी में सम्पन्न 
हुई । जिसमें चुनाव की रणनीति , रेलवे के निजीकरण एवम निगमीकरण पर चर्चा हुई।
    सभा का संचालन जोनल सेक्रेटरी , एनएफआईआर सह कार्यकारी अध्यक्ष , पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ रमेश मिश्रा ने किया तथा चुनाव की रणनीति के बारे में विस्तृत रुप से समझाया। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के द्वारा किये गए कार्यो की चर्चा की तथा चुनाव की रणनीति के बारे में बताया।
      श्री रमेश मिश्रा ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के 1994 से अध्यक्ष पद पर आसीन माधव प्रसाद शर्मा तथा पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के सबसे पुराने कार्यकर्ता एवं संघ के उपाध्यक्ष 85 वर्षीय जे.सी.पालीवाल जी का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। बैठक मेंं भाग लेने वाले संघ के केन्द्रीय पदाधिकारियों में माधव प्रसाद शर्मा , रमेश मिश्रा , जे सी पालीवाल , राजीव रंजन , नबारून चटर्जी , दिग्विजय नाथ पाण्डेय , सुबोध कुमार चौधरी , विनोद कुमार राय , ए के सिंह , आर पी भट्ट , डी के तिवारी , डी पी यादव , मनोज कुमार द्विवेदी , रामकृपाल शर्मा , ए एस शरण , एस आर सहाय , ओ पी सिंह , आर के सिंह , एस सी बघेल , अरशद जमाल , कामेश्वर राय , अनवर अली एवं जावेद तथा मंडल के पदाधिकारियों मेंं ए एच अंसारी , राधेश्याम मिश्रा , सुभाष यादव , अजीत कुमार , मुरारी लाल मिश्रा , राम प्यारे शर्मा , परविंदर कुमार श्रीवास्तव , अनीस अहमद खान एवं मनोज चतुर्वेदी , पी डी श्रीवास्तव और शाखा पदाधिकारियों में ए के मिश्रा आदि सम्मिलित हुये। बारी-बारी से सभी ने अपने विचार रखे।
      अंत मे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा के आशीर्वचन के साथ बैठक की समाप्ति हुई।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image