डीएम ने मॉनीटरिंग सेल से देखे परीक्षा केंद्र


 


अनुज शुक्ला 
डीआईओएस कार्यालय में बनाये गये माॅनीटरिंग सेल का जायजा लेनें पहुंचे डीएम
लखीमपुर-खीरी। डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने परीक्षा केन्द्रों की वीडियो मॉनीटरिंग सेल कक्ष का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने दूरदराज के परीक्षा केन्द्रों की क्रियाशीलता के साथ देखा कि परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका व प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को परखा।  डीएम ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान वह परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के साथ मॉनीटिग सेल में पहुंचकर भी 128 परीक्षा केन्द्रों की गतिविधियों को देखेंगे। डीआईओएस ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए नौ जोनल मजिस्ट्रेट व 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है। जनपद में कुल 128 परीक्षा केन्द्रों में आठ परीक्षा केन्द्र संवेदनशील व दो परीक्षा केन्द्र अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गये है। बोर्ड परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए संवेदनशील/अतिसंवेदनशील केन्द्रों पर उक्त के अतिरिक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image