चोरी के माल बरामदगी में चार आरोपियों को जेल

 



सुबेदार सिंह/ पंकज

खमरिया (लखीमपुरखीरी )।

खमरिया पुलिस ने चोरी के मामले में चार लोगों को जेल भेजा है। पुलिस ने एक ट्रक चालक की शिकायत पर रविवार की रात खमरिया चौकी क्षेत्र के अलग अलग गांवों से चोरी के समान की बरामदगी की थी। पुलिस ने चोरी के माल को इधर उधर करने के लिए प्रयोग की गई एक स्कार्पियों भी बरामद कर सीज की है। सूत्र बताते हैं कि जसवंत नगर औऱ महरिया के पास चोर चोरी का समान स्टॉक करते थे। 
पीलीभीत बस्ती मार्ग के चौकी खमरिया क्षेत्र के जसवंतनगर के पास शनिवार की रात आसाम से सोनीपत चाय पत्ती लेकर जा रहे मोहम्मदी निवासी ट्रक चालक मुनीस के ट्रक से रस्सा व तिरपाल काटकर छह बोरा चायपत्ती चोरी हो गई थी। जिसकी खोजबीन करते हुए मुनीस जब जसवंतनगर के पास पहुंचा तो सड़क पर बिखरी हुई चायपत्ती देखकर खमरिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर बोरे से गिरी चायपत्ती को देखते हुए जसवंतनगर बॉर्डर पर स्थित पृथ्वी पाल पुत्र कल्लू निवासी डलईपुरवा मजरा महरिया के घर जाकर छापेमारी की तब चायपत्ती के साथ साथ लाखों का अन्य सामान भी बरामद हुआ।
इस बीच पूछताछ के दौरान आधा दर्जन लोगों को पकड़कर कार्यवाही शुरू कर दी। जिसमें सोमवार को पृथ्वी सहित नरेंद्र पुत्र विश्राम सिंह निवासी मिश्रीपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर, रमेश पुत्र तोताराम निवासी घसीपुरवा, यशपाल पुत्र बेचेलाल निवासी भिखारीपुरवा पर मुक़दमा दर्ज करके जेल भेज दिया। पुलिस ने इस काम में इस्तेमाल होने वाली एक स्कार्पियो भी सीज की है।चोरी के माल बरामदगी में चार आरोपियों को जेल भेज दिया है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image