छपरा । ऐनुल बरौलवी मक़बूल व मारूफ़ शायर व कवि तथा 'आगमन' के राष्ट्रीय वरिष्ठ
उपाध्यक्ष ने बताया कि देश की अग्रणी साहित्य , कला , संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों को समर्पित अंतर्राष्ट्रीय संस्था ‘आगमन ‘ के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आगामी 08 मार्च 2020 को नई दिल्ली के पीजीडीएवी कॉलेज में देश - विदेश की विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने के लिए 100 से ज्यादा विदुषी महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय कवि , गीतकार एवं साहित्यकार तथा प्रसार भारती के पूर्व उप महानिदेशक श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी की गरिमामयी उपस्थति रहेगी और विशिष्ट अतिथियों में नेपाल से मशहूर सरोद वादक उस्ताद यसराज सहित पूरे भारत से मूर्धन्य कलाकार , साहित्यकार , समाजसेवी पुरुष एवं महिलाओं ने उपस्थित रहने हेतु अपनी सहमति प्रदान की है । सम्मान समारोह के अतिरिक्त नृत्य , संगीत एवं कविता पाठ के कार्यक्रम भी होंगे।