प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का हुआ शुभारंभ

 



―――खुटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने फीता काटकर किया शुभारंभ


खुटार(शाहजहांपुर)‌ । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुभारंभ कार्यक्रम खुटार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। इसका उद्घघाटन आदर्श नगर पंचायत खुटार के चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने फीता काटकर किया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने कार्यक्रम में आए लोगों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आप और आपका आने वाला शिशु स्वास्थ्य रहे इसलिए प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है। किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती महिला को अच्छा स्वास्थ्य और सही खानपान देने के लिए सरकार द्वारा किस्तों में सहायता राशि दी जा रही है।गर्भवती महिला के परिवार की पूरी जिम्मेदारी है कि वह गर्भवती महिला की सही देखभाल करें किसी भी महिला के पहली बार गर्भवती होने पर सरकार भी उसकी देखभाल के लिए कदम से कदम मिला रही है।उसे पूरा करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री योजना जिसके द्वारा गर्भवती के पोषण के लिए किस्तों में सहायता राशि दी जा रही है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन अनुपम शुक्ला ने सभी लोगों को अपील करते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजना का लाभ ले जिससे गर्भवती महिलाओं को किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।इसके लिये आप सभी जागरूक हो और अपने आसपास रहने बाले लोगो को जागरूक करें।जिससे सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजना का सभी को लाभ मिले।इस अवसर पर सभासद आशीष मिश्रा, डॉ देवेंद्र सिंह, गीता जायसी, आरके रस्तोगी, अरुण सिंह, नवल कुमार, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
वंदना सिंह त्वरित : साहित्यिक परिचय
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image