दि ग्राम टुडे का उत्तर प्रदेश संस्करण शुरु : पत्रकारिता की गरीमा बचाने की जिम्मेदारी पत्रकारों की : मिश्रा

 


 


 



मनीष दुबे / दिनेश गुप्ता


जौनपुर‌। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने कहा है कि पत्रकारिता की गरिमा को बनाएं रखने की जिम्मेदारी पत्रकारों की है‌। वे यहां सिद्धार्थ उपवन में   दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के उत्तर प्रदेश संस्करण के लांचिंग समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके समाचार से समाज में किसी प्रकार का वैमनस्य पैदा ना हो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडे ने कहा कि आज पत्रकारिता के सामने बहुत चुनौतियां हैं हमें उन चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा ।साहित्यकार संपादक एवं समाजसेवी बृजेश कुमार यदुवंशी ने कहा कि दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह ने कम समय में जो उपलब्धि हासिल की है उसके लिए दि ग्राम टुडे के समूह संपादक शिवेश्वर पाण्डेय प्रधान संपादक सुभाष चंद्र पांडे उत्तर प्रदेश संस्करण के संपादक श्री कृष्ण पांडे एवं दि ग्राम टुडे की टीम  बधाई के पात्र है‌।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने सभी  आगंतुकों का आभार व्यक्त किया‌।कार्यक्रम का संचालन प्रधान संपादक सुभाष चंद्र पाण्डेय ने किया‌। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुनिल कुमार कनौजिया श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष जय आनंद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रमणि दुबे तरुण मित्र के संपादक वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एम पी यादव ग्राम टुडे के संस्थापक एवं समूह संपादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और अपने विचार व्यक्त किए।  इस अवसर पर लखनऊ से आई अंशिका सिंह को उनके स्वागत स्पीच पर  प्रेरित होकर दैनिक समाचार पत्र दि ग्राम टुडे के  संस्थापक एवं समूह संपादक शिवेश्वर दत्त पांडे प्रधान सम्पादक सुबाष चन्द पाण्डेय,पूर्वाचंल संस्करण के सम्पादक श्रीकृष्ण पाण्डेय,  समाजसेवी इन्द्रमणि द्विवेदी ने प्रतिभा पुरस्कार से सम्मानित किया। इस संस्करण मे जौनपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, आजमगढ़, प्रयाग, वाराणसी तथा गाजीपुर को रखा गया है। इस संस्करण के सम्पादक श्रीकृष्ण पाण्डेय जी को बनाया गया।कार्यक्रम में कार्यकारी सम्पादक डा दशरथ यादव , गुलाब चंद मौर्य उपसम्पादक दिनेश गुप्ता, प्रमोद शर्मा, मनीष कुमार दूबे ब्यूरो चीफ सुलतानपुर ,सिराज अहमद ब्यूरो चीफ जौनपुर, अमित तिवारी, चन्दन निगम शिव मंगल सिंह, नीरज कुमार रमन, सुनील पाण्डेय संगम, वृजेश कुमार उपाध्याय अजय कुमार माझी, प्रभारी आजमगढ़ व सभी पत्रकार उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image