आबरू

 


आज खुद से रूबरू जो हुई
 आईने के सामने 
सोचने पर मजबूर हो गई
 आईने के सामने ....
एक नन्हीं से चिड़िया थी 
बाबुल के आंगन की 
आज उड़कर .....
कहीं और बस गई हूं 
जो उड़ती थी उस पंख से 
कोई तोड़ ना दे ....
मेरी आबरू ही 
अभिमान है मेरा ...
मेरे पिता का सम्मान ही
 मान है मेरा ......
कोई कुंठा कोई दुख
 मेरे हृदय में मत बसने देना ..
कुछ कर सको या ना
 मेरी आबरू को बचे रहने देना...
 मेरी त्याग मेरी ममता को
 निर्जीव ना समझना ...
मेरी आबरू ....
तुम्हारे अस्तित्व का आधार है 
यह खुद को भूलने ना देना...
 मैं जननी हूं 
कहीं ना कहीं मुझसे ही...
 तुम्हारी पहचान है
हर रूप में स्वीकार कर
 मुझे सम्मान देना....


      दीपमाला पांडेय


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image