फाइल फोटो
राघवेन्द्र प्रताप सिंह
शाहजहांपुर।जैतीपुर क्षेत्र में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।तीन दिनों में एक ही गांव में दो बालिकाओं की बुखार से मौत हो गई है। वहीं सैकड़ों लोग अभी भी बीमार हैं। क्षेत्र के गांव करकौर में 8 वर्षीय बालिका साक्षी पुत्री जितेंद्र को दो तीन दिनों से बुखार आ रहा था परिजनों ने उसे जैतीपुर स्थित झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार करवाया लेकिन कोई लाभ ना होने के कारण मंगलवार को दम तोड़ दिया वहीं गाव के राजेश की 9 वर्षीय पुत्री मधु को तेज बुखार आया परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज करवाया लेकिन कोई भी फायदा नहीं हुआ। जिससे उसने भी बुधवार रात्रि को दम तोड़ दिया दो बच्चो के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है वायरल बुखार के प्रकोप से क्षेत्र में भय व्याप्त है।