शाहजहांपुर की शान कमांडो अनिल सिंह चौहान

 


 


 


 


 



▪26/11/2008 की 11 वीं बरसी पर मुम्बई का आतंकी हमला याद दिला रहे कमांडो अनिल सिंह चौहान


*रिपोर्ट राघवेन्द्र प्रताप सिंह*


 
शाहजहांपुर की शान माने जाने वाले कमांडो अनिल सिंह चौहान जिन्होंने 23 घन्टे तक अपनी जान की परवाह न करते हुए 26 नवम्बर 2008 को ताज होटल मुम्बई में चार आतंकियों को ढेर कर दिया 
जब पूरे देश की निगाहें मुंबई पर टिकी थी तब ताज होटल ओबेराय होटल व नरीमन प्वाइंट एनएसजी कमांडो की टीम मे शामिल कमांडो अनिल सिंह चौहान  को आज भी वह मंज़र हुबहू याद है  हमले को याद कर आज भी उनकी आंखों में खून उतर आता है भले ही आनंद सिंह सरकारी जिम्मेदारियों से सेवानिवृत्त हो गये लेकिन देश के  प्रति आज भी उनका दिल उसी तरह धड़कता है 26/11/2008 को वह मानेसर एनएसजी हेड क्वार्टर में वह अपने साथियों के साथ  नाईट परेड के बाद क्रिकेट मैच देखकर सोने लगे थे तभी फोन आया मुंबई में आतंकी हमला हो गया है तत्काल वहां से निकलने के आदेश हुए विशेष बाहन से 80 कमांडो कमांडो की टीम रात में ही नई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई करीब 50 किलोमीटर का रास्ता बिल्कुल साफ करवा दिया था जिसे कोई रुकाव


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
बाल मंथन इ पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन
Image
अभियंता दिवस
Image