सजा मैं काटता

 





मैं खुदा नहीं वरना तुझे जन्नत की सारी खुशी बांटता

पानी के बहाव से ज्यादा तेज तेरे लफ्ज़ में था

मैं तुझसे नजरे ना मिलाता तो ......

तेरी बात क्या काटता

 

मैंने जिंदगी काटी थी कभी महलों में

आज सड़कों पर हूँ राताें काे गुजारता

तू भी रहा मौजूद तब भी जिंदगी खफा है

अफसोस नहीं होता अगर .......

तू गुनाह करता और सजा मैं काटता

 

बस लगवाई थी तेरी तस्वीर जेल में

आया था कोई आशिक बन कर

फिर क्या ......

रहा नहीं वह वरना उसकी जिंदगी से

उसकी सांसों का हिसाब काटता

 

काश! तू जिन्दा हाेता....

तेरी मेरी कहानी सबकाे थी पता

फिर भी काेई ना कुछ कह पाता

तू भी चल रहा था मस्त

और मैं भी खुद काे आशिकी में गुजारता ....!!

 

---शिवम् मञ्जू

   (फ़िराेज़ाबाद)




 


 

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image