सजा हमें दे जाते हैं

 



हमने कभी कुछ ना कहा
फिर भी वो रूठ जाते हैं
गुनाह किसी और का,
सजा हमें दे जाते हैं.
बिन गुनाह की सजा.
कब तक सह पाऊँगी 
देख लेना तुम्हें छोड़ कर.
एक दिन चली  जाउँगी ...........
चले जाने के बाद तुम्हें.
बहुत याद आऊँगी 
आँखों में आँसू बन के.
मैं बहती  ही जाऊँगी .
याद करते रहना फिर.
तुम मेरे प्यार को.
देख लेना फिर कभी.
लौट के नहीं आऊँगी............. 
नहीं मिलेगा ऐसा प्यार.
इस जहाँ में देख लेना.
हर घड़ी हर पल.
तुम्हें बहुत याद आऊँगी........ ..✍️✍️✍️


अनामिका सिंह


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
बाल मंथन इ पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन
Image
अभियंता दिवस
Image