प्रेम से बात करें 

 


 




आओ नई शुरुआत करे,
दो पल प्रेम से बात करे।
वर्षों की दुश्मनी भुलाए,
भेद-भाव और घृणा मिटाए।
एक-दुसरे पर आरोप के बजाए,
हम अपने आप कोआईना दिखाए।
कदम मिलाकर साथ चले,
आओ नई शुरुआत करे ।
बचपन की यादें संजोए ,
मिलकर बनाएँ थे रेतीली घेरे।
तुफानो ने उडाये नवाबी हमारे,
टुट गए  सब अरमान हमारे ।
स्वार्थ नहीं निस्वार्थ करें,
दो पल प्रेम से बात करे।
हम एक बार तो पहल करे,
उस बात पर अमल करे।
जिस बात को लेकर बर्षों से,
हम सब मे इतने जहर घुले।
एक मंच परआकर मुलाकात करे,
उसके लिए कुछ बात करे।
बहुत हुआ !चलोअब कुछ नया करे,
"साधु जी"के वचनों कोअपनाया करे।
आओ नईशुरुआत करे 
दो पल प्रेम से बात करें ।


शैलेन्द्र कुमार साधु 
पं०महेन्द्र मिश्र के मिश्रवलिया 
जलालपुर ,सारण, बिहार 
संपर्क-९५०४९७१५२४
------------------------------------------


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image