मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी

 


 


 


 



▪कमेटी के समस्त सदस्यों द्वारा मां भवानी के पूजन व ठाकुर जी के पूजन के पश्चात भजन संध्या का भव्य शुभारंभ हुुुुआ


दि ग्राम टुडे संवाददाता शाहजहांपुर


शाहजहांपुर। मोहनगंज में जागरण सेवा समिति द्वारा 8 वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर बाँसुरी चैनल द्वारा प्रस्तुति ब्रज रस अनुरागी पुर्णिमा जी (पूनम दीदी) की भजन संध्या का आयोजन किया गया। 


श्रीधाम वृन्दाबन बरसाना से शाहजहांपुर में पहली बार पधारी सुप्रसिद्ध गायिका पूर्णिमा जी (पूनम दीदी) ने सबसे पहले सारे तीर्थ धाम आपके चरणों मे हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों मे सुनाकर भजन संध्या की शुरुआत की फिर श्रद्धालुओं की विशेष मांग पर उन्होंने अपना प्रसिद्ध भजन "मैने मोहन को बुलाया है वो आता होगा" सुनाकर लोगो भक्तों को मस्ती के महासागर में डुबाया। साथ ही "सामने आओगे या आज भी पर्दा होगा" सुनाकर खूब मस्ती बिखेरी। देर रात तक चले भजन संध्या में अनेक भजन सुनाए गए। जिससे कई बार उपस्थित भक्तों ने भक्ति की रस धारा में बहकर खूब नृत्य किया। भजन संध्या के अंत मे आरती की गई ततपश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। भजन संध्या के अंत मे पवन ग्रोवर व मनमोहन अरोड़ा ने बताया कि ईश्वर की कृपा ऐसे ही बरसती रहे आगामी वर्षो में भी इसी प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे। इस दौरान पवन ग्रोवर, मनमोहन अरोड़ा, राजकुमार धवन, जितेंद मेहता, राजेन्द्र सिंह, रेवती ग्रोवर, मोहित अरोड़ा, संजय सेठी , महेंद्र चावला , नरेश ग्रोवर, प्रांसुल सक्सेना, मधुरेश गुप्ता, प्रतुल गर्ग, ललित, डॉ. हरचरण सिंह दुआ, दीप गुप्ता आदि हजारों भक्त उपस्थित रहे।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
जीवीआईसी खुटहन के पूर्व प्रबंधक सह पूर्व जिला परिषद सदस्य का निधन
Image
साहित्यिक परिचय : श्याम कुँवर भारती
Image
क्षितिज के उस पार •••(कविता)
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image