खुद का बुरा हाल

 



सास बहू के बीच में हर दिन होती रार।।
पुत्र यही है सोचता किसकी होगी हार।।


पति बेचारा मौन है मानों हो फुटबॉल।
कूद कूद कर है कर लिया खुद का बुरा हाल।।


सास की'अपनी सोच है बहू की' अपनी राय।
सुबह बहुत ही ठंड है कौन बनाए चाय।।


मानव यूँ ही घूमता लेकर मान गुमान।
समय हथौड़ा ज्यूँ पड़े मिट जाए सब शान।।


बेटी मरती पेट में किये बिना अपराध।
बेटे काले कृत्य को करते मगर अवाध।।


बेटी को भी चाहिए बेटे जैसा प्यार।
बेटी को भी जगत में जीने का अधिकार।।


नहीं किसी के पास है पहले सा व्यवहार।
औरों' खातिर जाते थे अपनी खुशियाँ हार।।


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
बाल मंथन इ पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन
Image
अभियंता दिवस
Image