गजल

 



नहीं तुझको है ग़र मुझसे तअल्लुक़ याद आये क्यों ,
कभी ख़्वाबों र्में याद आये कभी दिनमें सताए क्यों!!
~~~~~
तेरी यादों को दिल से बेवफा अब मैं मिटा  दूँगा, 
निगाहों से गिरा कर के कोई दिल में बसाये क्यों..!! 
~~~~~
जिसे चाहा जिसे पूजा बसाया था जिसे दिल में ,
वही अब बेवफा़ हो बेरुखी़ से पेश आये क्यों..!! 
~~~~~
किया रब से नहीं शिकवा गिला कोई कभी मैंने ,
मगर वो हौसलों को मेरे हरदम  आजमाए क्यों..!! 
~~~~~
पिलाये रोज आँखों से अगर तू जाम ऐ साकी़ ,
बुझाने तिश्नगी फिर मैकदे में रिन्द जाए क्यों!!
~~~~~
उतर कर आसमां से चाँद धरती पे चला आया,
मगर रब ने ये दूजा चाँद धरती पे बनाए ये क्यों।।
~~~~~


---- विद्या भूषण मिश्र "भूषण"----
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
बाल मंथन इ पत्रिका का ऑनलाइन विमोचन
Image
अभियंता दिवस
Image