# देवी जी के मंदिर पर रेलवे सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य प्रदीप सिंह व उतराखण्ड सरकार के पूर्व मंत्री शैलेष कुमार जी दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया
*सुजानगंज* स्थानीय क्षेत्र के प्यारेपुर गाँव में स्थिति भगौती माता के मंदिर पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी माॅ के मंदिर को सजाया गया मंगलवार को जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रेलवे सलाहकार समिति भारत सरकार के सदस्य प्रदीप सिंह व पूर्व मंत्री उतराखण्ड शैलेष कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जागरण कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया जिसमें भक्ति गीतों में निमिया की डरिया मइया नावेलू झुलनवा की झुली झुली न, के गीत की प्रस्तुति देर रात तक चलती रही। दर्शक मन पसंद गीतों की प्रस्तुति पर झूमते रहे । माँ के भव्य भण्डारे में पहुंच कर श्रध्दालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर प्यारे लाल निषाद पूर्व प्रधान,अधाप्रसाद निषाद, योगेश कुमार निषाद, प्रदीप सिंह,वीरू सिंह,प्रधान पति जगदीश यादव , अरविंद सिंह, विक्रम सिंह,अनाम भाई आदि उपस्थित रहे ।