"आगमन पूर्वोत्तर काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह"  24 नवम्बर को गुवाहाटी में सम्पन्न

 



        दिल्ली। दिल्ली/एनसीआर की राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था "आगमन" ने पूर्वोत्तर राज्य असम के गुवाहटी में काव्योत्सव मनाया और  कवि/कवयित्रियों , शायर/शायराओं व साहित्यकारों को सम्मानित ।
       "आगमन" के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष 
पवन जैन ने बताया कि विगत रविवार 24 नवम्बर 2019 को प्रेस क्लब गुवाहाटी में 'आगमन' का देश के पूर्वोत्तर राज्यों में शानदार पदापर्ण हुआ । असम के  गुवाहाटी , जोरहाट , तिनसुकिया , तेजपुर , कलिम्बोर सहित मेघालय एवं अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर राज्यों से 'आगमन' सदस्यों ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी की । इनके अतिरिक्त उ. प्र. , बिहार एवं देश की राजधानी नयी दिल्ली से भी आगमन सदस्यों ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बन कर 'आगमन' के प्रति अपनी मोहब्बत का इज़हार किया ।  इस समारोह के मुख्य अतिथि गुवाहाटी के जेल अधीक्षक श्री विधाधर सैकिया रहे एवं मंचासीन विशिष्ट अतिथियों में 'आगमन' के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ऐनुल बरौलवी एवं 'आगमन' बिहार के सचिव मो. नसीम अख्तर तथा अन्य अतिथियों में 'आगमन' असम की सरंक्षक श्रीमती रुनु बरुवा एवं 'सच का आईना ' के संस्थापक श्री चंदर प्रकाश पोद्दार रहे । श्रीमती हरकीरत 'हीर' ने कार्यक्रम का बख़ूबी सञ्चालन किया ।
        मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं श्रीमती ममता गिनोड़िया एवं श्रीमती दीपाली सोढ़ी ने संयुक्त रूप से माँ शारदे की वन्दना प्रस्तुत की । सभी मंचासीन अतिथियों का 'आगमन' द्वारा अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया ।
         इसी कार्यक्रम में श्रीमती हरकीरत 'हीर' को 'असम भूषण सम्मान' , श्रीमती मीना सूद को 'अमृता प्रीतम सम्मान ' , श्रीमती रुनु बरुवा को 'आगमन साहित्य विदुषी सम्मान ' , श्रीमती सुचिता अग्रवाल 'सूचि संदीप ' को 'आगमन' काव्य विदुषी सम्मान एवं श्रीमती ममता गिनोड़िया को 'आगमन गौरव सम्मान ' से अलंकृत किया गया ।
        'आगमन' के  आजीवन सदस्यों डॉ. आशा सिंह , डॉ. रवीन्द्र अस्थाना , डॉ. पूजा पाण्डेय ( सभी आजमगढ़ उ. प्र. ) , श्री दिल्स लखिन्दर सिन्हा , श्रीमती दीपाली सोढ़ी , श्री जाकिर हुसैन , श्रीमती डेज़ी शर्मा , श्रीमती कान्ता अग्रवाल , श्री विभूति भूषण  झा , श्रीमती मालविका रायमेधि दस 'मेधा' , डॉ. गोमा देवी शर्मा (सभी गुवाहाटी ) , श्रीमती विमला शर्मा , श्रीमती जयश्री शर्मा , श्रीमती मंजू बंसल , श्रीमती संतोष मोदी , श्रीमती सरिता सिंह 'स्नेहा' ( सभी जोरहाट ) , श्रीमती रीता सिंह सर्जना ( तेजपुर ) , श्रीमती उर्मी जालान 'नेह्दीप' (तिनसुकिया ) श्रीमती कल्पना देवी आत्रेय ( कलिम्बोरे नगाँव ) , श्रीमती तुम्बम रीबा 'लिली' एवं श्रीमती सरस्वती कुमारी ( सभी ईटानगर , अरुणाचल प्रदेश ) , श्रीमती सुस्मिता दास , डॉ अनीता पंडा, श्रीमती शबरी सरकार धर , (सभी शिलांग , मेघालय) को आजीवन सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया । सभी आजीवन सदस्यों को आजीवन सदस्यता प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह्न भी प्रदान किये गए ।
        इसी समारोह में श्रीमती हरकीरत 'हीर' (गुवाहाटी) , श्रीमती ममता गिनोड़िया (जोरहाट) , श्रीमती मीना सूद (नयी दिल्ली) , डॉ. रवीन्द्र अस्थाना (आजमगढ़ , उ. प्र.) , सुश्री तुम्बम रीबा लिली ( ईटानगर , अरुणाचल प्रदेश ) के काव्य - संग्रह पुस्तकों का भी    शानदार लोकार्पण सम्पन्न हुआ ।
       'आगमन' के आजीवन सदस्यों के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों के अन्य कवियों ने भी काव्य की विभिन्न विधाओं में खूबसूरत काव्य - पाठ कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया । बिहार से आए श्री ऐनुल बरौलवी एवं मो. नसीम अख़्तर ने अपनी ग़ज़लों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए और ख़ूब वाह वाही बटोरी ।समयाभाव की वजह से 'आगमन' के कुछ आजीवन सदस्यों को काव्य - पाठ से वंचित रहना पड़ा जिसके लिए मैं उनके प्रति व्यक्तिगत रूप से क्षमाप्रार्थी हूँ । इस अवसर पर गुवाहाटी की कवयित्री एवं  लेखिका श्रीमती पुष्पा खेमका ने 'आगमन' की आजीवन सदस्यता ग्रहण की । 'आगमन' परिवार में पुष्पा जी का हार्दिक स्वागत किया गया।
        कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चंदर प्रकाश पोद्दार , श्रीमती ममता गिनोड़िया , श्री विभूति भूषण झा , श्री जाकिर हुसैन , श्री आर के सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
वंदना सिंह त्वरित : साहित्यिक परिचय
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image