7 दिन से लापता अधेड़ का शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम

 


18नवम्बर को घर से लकड़ी बिनने को कहकर निकला था देवी‌ स्थान का भगवानदास


खुटार(शाहजहाँपुर)‌। नगर के मोहल्ला देवी स्थान में रहने वाले 45 वर्षीय भगवानदास 18 नवंबर को घर से सुबह 11:00 बजे जंगल में लकड़ी बीनने की बात कहकर घर से गये थे। जब शाम तक वापस घर नहीं लौटे तो उनके पुत्र दीपू ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं पता ना चल सका तो उनके पुत्र दीपू ने 20 नवंबर को गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दे कर सूचना दी।तब से भगवान दास के परिजन व पुलिस उनकी लगातार तलाश करती रही‌, लेकिन उनका कहीं पता ना लगा। सोमवार को सूचना मिली ‌‌कि जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र  गांव मुकुंदापुर सैजनिया के समीप जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भगवानदास के परिजनों को सूचना दी सूचना पाकर भगवानदास के परिजन वहां पहुंचे और उनके पुत्र ने अपने पिता भगवान दास के रूप में शव की शिनाख्त की‌। जनपद‌ खी‌री‌‌ होने के कारण खुटार पुलिस ने इसकी सूचना मैलानी पुलिस को दी‌। सूचना पाकर पहुंची मैलानी पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतक भगवानदास के शव के पास उसकी साइकिल,चपल्ल, लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी मौके पर ही पड़ी मिली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं वरिष्ठ कवियत्री नोरिन शर्मा जी दिल्ली से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं गोविन्द कुमार गुप्ता जी लखीमपुर-खीरी उत्तर प्रदेश
Image