7 दिन से लापता अधेड़ का शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम

 


18नवम्बर को घर से लकड़ी बिनने को कहकर निकला था देवी‌ स्थान का भगवानदास


खुटार(शाहजहाँपुर)‌। नगर के मोहल्ला देवी स्थान में रहने वाले 45 वर्षीय भगवानदास 18 नवंबर को घर से सुबह 11:00 बजे जंगल में लकड़ी बीनने की बात कहकर घर से गये थे। जब शाम तक वापस घर नहीं लौटे तो उनके पुत्र दीपू ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कहीं पता ना चल सका तो उनके पुत्र दीपू ने 20 नवंबर को गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दे कर सूचना दी।तब से भगवान दास के परिजन व पुलिस उनकी लगातार तलाश करती रही‌, लेकिन उनका कहीं पता ना लगा। सोमवार को सूचना मिली ‌‌कि जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र  गांव मुकुंदापुर सैजनिया के समीप जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भगवानदास के परिजनों को सूचना दी सूचना पाकर भगवानदास के परिजन वहां पहुंचे और उनके पुत्र ने अपने पिता भगवान दास के रूप में शव की शिनाख्त की‌। जनपद‌ खी‌री‌‌ होने के कारण खुटार पुलिस ने इसकी सूचना मैलानी पुलिस को दी‌। सूचना पाकर पहुंची मैलानी पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।मृतक भगवानदास के शव के पास उसकी साइकिल,चपल्ल, लकड़ी काटने वाली कुल्हाड़ी मौके पर ही पड़ी मिली पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image